On October 28,the first phase of elections for Bihar Legislative Assembly is held. Keeping in mind that voters taking part in the elections should not have any problem, the Election Commission of India has made many preparations. The Commission's effort is that more and more people take part in voting this time. In this series, the commission has released a helpline number 1950 and PwD app for the convenience of voters.
28 अक्टूबर को यानी आज से ठीक दो दिन बाद बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण का चुनाव है. चुनाव में हिस्सा ले रहे मतदाताओं को कोई परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय चुनाव आयोग ने कई तैयारियां की हैं. आयोग की कोशिश है कि इस बार ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में हिस्सा लें. इसी कड़ी में आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1950 और PwD ऐप जारी किया है।
#BiharElection2020 #ElectionCommission #HelplineNumber1950